India vs Australia 1st ODI : Sehwag not pleased with Glenn Maxwell innings| Oneindia Sports
  • 3 years ago
After the quick dismissal of Stoinis, Maxwell joined Smith in the middle in the 41st over. The score read 271 runs at the loss of three wickets and the Indian bowlers were looking for another scalp to throw the Aussie off their game. Maxwell had other plans. In just 19 deliveries, Maxwell smashed 45 runs, including five fours and three maximums, including a couple of reverse sweeps and a cheeky switch, something he had failed to do during his IPL 2020 stint with Kings XI Punjab.

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के क्या कहने. इस बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ खूब छक्के लगाए. और जबरदस्त पारी खेली. उन्होंने 19 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन ठोक दिए. इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने पांच चौके और तीन छक्के लगाए. लगभग 237 के स्ट्राइक रेट से ग्लेन मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ रन बनाए. लिहाजा, ऑस्ट्रेलिया को एक मोमेंटम मिला. इस मोमेंटम की बदौलत टीम ने पहली पारी में 374 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 375 रनों का टार्गेट दिया. ग्लेन मैक्सवेल के इस इनिंग के बाद वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा बयान दिया है. वो भडक गए हैं. सहवाग ने ग्लेन मैक्सवेल को आईपीएल में न खेलने की धमकी दी है.


#Sehwag #GlennMaxwell #AUSvsIND
Recommended