दो बोरी DAP खाद व दो साइकिल के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार

  • 4 years ago
लखीमपुर खीरी: पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी पलिया के नेतृत्व में भारत-नेपाल बॉर्डर पर अवैध सामानों की तस्करी रोकने के संबंध में चलाए जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद यादव, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह, दलजीत सिंह व सुरेंद्र कुमार द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम ढकिया मोहना नदी के पास अभियुक्त जितेंद्र राणा, रवि राना, दिलकराज व भिखखु को दो बोरी DAP खाद व दो साइकिल के साथ गिरफ्तार किया। डीएपी खाद साइकिल व अभियुक्तों को कस्टम कार्यालय पलिया के सुपुर्द किया गया।