विधायक मेंदोला ने निगम के कम्पोस्ट प्लांट के स्थान पर कम्युनिटी हॉल बनाने का रखा प्रस्ताव

  • 4 years ago
नगर निगम द्वारा आज शहीद पार्क के पास रिक्त पड़ी सिटी पार्क की जमीन पर ड्रम कंपोस्ट प्लांट बनाने का शिलान्यास कार्यक्रम रखा गया था। यहां कंपोस्ट प्लांट बनाए जाने से आसपास के कालोनी वासी नाराज हैं और उन्होंने विधायक के सामने अपनी नाराजगी जताई थी। रहवासियों का कहना था कि यहां आस-पास के गरीब बस्तियों के परिवारों की यहां शादियां और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होते है। इसलिए इस जमीन पर कंपोस्ट प्लांट नहीं बनाया जाना चाहिए। क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला ने मंच से ही इसका समर्थन किया उन्होंने कहा कि इस भूमि पर पूर्ववत शादियां होती रहेंगी। नगर निगम समीप रिक्त पड़ी जमीन पर यह प्लांट बनाए।

Recommended