उज्जैन-आगर रोड पर हादसों को आमंत्रण दे रहे गैस प्लांट के कैप्सूल (बल्क)

  • 4 years ago
तहसील के उज्जैन-आगर मार्ग पर नजरपुर के पास स्थिति इंडियन ऑयल गैस प्लांट के बाहर मुख्य मार्ग पर बेतरतिप रोज़ाना खड़े होने वाले प्लांट के कैप्सूल (ब्लक) जो कि गेस से भरे होते है और रोड पर लावारिश अवस्था मे खड़े होकर दे रहे हादसो को दावत , ब्लक के द्वारा गुजरात से लाई जाती है गेस ओर प्लांट पर किया जाता है खाली है , लेकिन जिम्मेदार की लापरवाही से यह मुख्य सड़क के दोनों ओर खड़े रहते , जिसके कारण होते रहते है हादसे, आगर उज्जैन रोड पर हमेशा होते रहते है हादसे , जिम्मेदार जान कर भी है अनजान, नही दे रहे इस ओर कोई ध्यान, दे रहे हादसों को आमंत्रण।