त्योहारों के बीच उल्लघंन पर होगी सख्त कार्यवाही- क्षेत्राधिकारी हंडिया

  • 4 years ago
धनतेरस एवं दीपावली को देखते हुए क्षेत्राधिकारी हंडिया अवधेश नारायण शुक्ल ने थाना हंडिया सराय ममरेज एवं उतरांव पुलिस को बाजारों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग करने एवं अपराधियों पर पैनी नजर रखने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं क्षेत्राधिकारी स्वयं क्षेत्रों में दौरा करके अपनी पैनी नजर गड़ाए हुए हैं ।हंडिया सैदाबाद उतरांव बरौत इमामगंज सराय ममरेज कटहरा बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में गड़बड़ी फैलाने वालों को चिन्हित करके उन पर कार्रवाई करने के लिए सादे ड्रेस में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है। नाके नाके पर पुलिस एवं होमगार्ड के जवानों को तैनात किया है ।उन्होंने बताया कि धनतेरस एवं दीपावली सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से चौकसी बरती जा रही है अपराधियों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। 112 पुलिस एवं रोवर लगातार पेट्रोलिंग करते नजर आ रहे हैं।