जनपद शामली में हर तरह का वाहन प्रतिबंध,उल्लंघन करने पर होगी कार्यवाही: DM

  • 4 years ago
शामली जनपद में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन किया गया है। लेकिन बहुत से लोग इसे मजाक समझ रहे है और लॉकडाउन के दौरान भी बेवजह घूम रहे है। वहीं जनपद में आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसे देखते हुए जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जनपद के सभी लोगो से घरों में रहने की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घरों में रहे और साथ ही आज से कोई भी व्यक्ति दुपहिया या चुपहिया वाहन लेकर नहीं जाएगा। अति आवश्यक कार्य होने पर ही दुपहिया या चुपहिया वाहन का प्रयोग करें। यदि कोई इस आदेश का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है। तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी इस दौरान छूट के समय में भी सामान लेने पैदल ही जाना होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जो पूर्व की भांति सेवाएं थी वही सुचारू रूप से चलती रहेंगी कोई भी अन्य दुकानें नहीं खुलेंगी। जैसे पूर्व में फल सब्जी ,किरयाना, दूध की दुकानें खुलती थी वही दुकान है पहले की भांति खुलेंगी। वहीं जिलाधिकारी जसजीत कौर ने सभी जनपद वासियों से लॉक डॉन का पालन करने व घरों में रहने की अपील की है।