मिलावटी खोये का कारोबार बदस्तूर जारी, स्वास्थ्य के साथ खुलेआम हो रहा खिलवाड़

  • 4 years ago
बरुआसागर- फटाफट नजदीक आती दिवाली के साथ बरुआसागर में मिलावटी खोये का कारोबार बदस्तूर जारी। मोटी मिलती सुविधा शुल्क के साथ सम्बंधित विभाग ने आँखों पर लगायी काली पट्टी। प्रतिदिन सैकड़ो कुंटल मिलावटी मावा का समीपवर्ती जिलों में परिवहन जोरों पर। लाखो की टैक्स चोरी के साथ जनता के स्वास्थ्य के साथ खुलेआम हो रहा खिलवाड़।

Recommended