दुर्गापूजा विसर्जन: DM-SP ने ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियम कानून की उड़ाई धज्जियां, देखिए वीडियो

  • 4 years ago
दशमी के दिन उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पंडालों में रखी गई दुर्गा प्रतिमाओं को शनिवार को विसर्जित किया गया। डीएम रवीश गुप्ता व एसपी शिवहरी मीना ने ऐतिहासिक दुर्गापूजा महोत्सव के मौके पर चौक घण्टा घर से बड़ी दुर्गा प्रतिमा की आरती कराने के पश्चात दुर्गा प्रतिमा रथ यात्रा का रस्सा खीचकर शुभारम्भ किया। जहां जिम्मेदारों ने ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा डाला। केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने डीएम तथा एसपी को पारम्परिक पगड़ी बांधकर व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सुलतानपुर बबिता जायसवाल को चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया। पदाधिकारियों द्वारा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने का संकल्प भी लिया गया। चौक घण्टा घर दुर्गा प्रतिमा रथ यात्रा का शुभारम्भ करने के पश्चात डीएम व एसपी द्वारा सीताकुण्ड घाट स्थित दुर्गा प्रतिमा विसर्जित स्थल का निरीक्षण करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए एक प्रतिमा के साथ चार ही व्यक्ति मात्र को अनुमति है तथा मास्क लगाया जाना अनिवार्य है। इस पर सभी अधिकारी कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे।

Recommended