Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
प्रधानमंत्री के विकास पत्र को लेकर पहुंचे सांसद,भाजपाइयों की बैठक में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया। केन्द्र सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही भाजपाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विकास पत्र घर-घर पहुंचा रहे हैं। कैराना सांसद प्रदीप चौधरी नगर के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में प्रधानमंत्री के विकास पत्र को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे।सांसद ने कहा कि पार्टी की ओर से यह अभियान शुरू किया गया है।केन्द्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर सांसद प्रदीप चौधरी ने भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र तोमर के साथ प्रधानमंत्री के विकास पत्र को बांटते हुए कहा कि एक वर्ष के कार्यकाल में देश में ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। सदियो पुराने राम मंदिर के निर्माण का रास्ता प्रशस्त हुआ है। तीन तलाक का कानून बनाकर नागरिक संशोधन कानून की उपलब्ध्यिों को सभी जानते हैं। एक के बाद एक ऐतिहासिक निर्णयों से अनेक बदलाव होने के साथ देश को विकास की नई गति मिली है। केन्द्र सरकार ने लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करते हुए देश के गरीब,किसान, युवा,महिलाओं को प्राथमिकता के साथ सशक्त बनाने का कार्य किया है। लोगों को भोजन व्यवस्था के साथ महामारी बचाव में सैनिटाइजर व साबुन, मास्क बांटे गए हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए देशवासियों से लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने व मास्क का प्रयोग करने की अपील की जा रही है, लेकिन प्रधानमंत्री के विकास पत्र को लेकर पहुंचे सांसद भी कार्यकर्ताओं की बैठक में बिना मास्क के नजर आए तथा कार्यकर्ता एक दूसरे से मिलजुल कर बैठे रहे।सांसद मीडिया को देखकर बार-बार कार्यकर्ताओं को दूरी बनाने को कहते नजर आए।

Category

🗞
News

Recommended