बीमार के ईलाज को जुटाए लाखों रूपये हड़पने वाले तथाकथित समाजेवी के खाते की पुलिस ने शुरू की जांच

  • 4 years ago
हरदोई। बीमार व्यक्ति के इलाज के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से मांगे गये चार लाख तीस हजार रुपए धोखाधडी कर हडपने के आरोपी तथाकथित समाजसेवी को पुलिस ने जेल भेज दिया है और उसके खाते की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पाली थाना क्षेत्र के खनिकलापुर गांव निवासी बीमार अमित मिश्रा का वीडियो बनाकर गांव निवासी तथाकथित समाजसेवी अनुज अग्निहोत्री द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इलाज हेतु मांगे गए चार लाख तीस हजार रुपये धोखाधड़ी कर हडपने के आरोप में उपरोक्त बीमार व्यक्ति अमित मिश्रा के पिता की शिकायत पर पाली थाने में दर्ज किए गए मुकदमे में अनुज अग्निहोत्री को सोमवार को पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया है। अमित मिश्रा के पिता द्वारा आरोप लगाया गया है कि आरोपी अनुज अग्निहोत्री ने उसके बीमार पुत्र का वीडियो बनाया और इलाज के नाम पर सोशल मीडिया लाखों रुपये जुटाए हैं। अलग अलग लोगों ने कुल चार लाख तीस हजार रुपये की धनराशि अनुज पेटीएम नंबर पर भेजी। पेटीएम नंबर उसके खाते से लिंक है जिसमें लाखों की रकम पहुंची।

Recommended