Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 10/27/2020
शामली। योगी सरकार में आवारा पशुओं ने किसानों कि फसलों को बर्बाद कर किसानों को तो परेशान कर ही रखा है। प्रंतु आवारा पशुओं के कारण आम लोगों को भी अपनी जान से हाथ धोना पड रहा है। जी हा मामला जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र गांव लक्ष्मपूरा का है। जहाँ पर एक आवारा सांड ने मौत का तांडव मचा रखा है। गांव में सांड ने अभी तक लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक ग्रामीणों को घायल कर चूका हैं। और दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार चूका हैं। सांड का गांव में इतना खौफ है की ग्रामीणों ने देर सवेर में घरों से निकलना भी बंद कर दिया है। जिस कारण गांव वालो को सांड के कारण खौफ के सांय में जीना पड रहा है। ग्रामीणों को अगर अपने खेतो में कार्य करने के लिए जाना होता है। तो वह अपनी सुरक्षा के लिए अपने साथ लाठी-डंडे व नुकिले हथियार लेकर जाते है। गांव में ओर भी अनेकों सांड है जो ग्रामीणों की फसलों को बर्बाद कर देते है। ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों को शिकायत भी कि प्रंतु कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। ग्रामीणों ने सरकार से सांड से छुटकारा दिलाने की मांग की है।

Category

🗞
News

Recommended