Jammu-Kashmir: 'Peoples Alliance' का ऐलान, राज्य के पुराने झंडे का करेंगे इस्तेमाल | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
People’s Alliance for Gupkar Declaration, an alliance of seven political parties of Jammu and Kashmir that signed the Gupkar Declaration, on Saturday appointed National Conference chief Farooq Abdullah as its president and PDP chief Mehbooba Mufti as vice president. CPI(M) leader Mohammad Yousuf Tarigami is the convenor of the alliance while Sajad Lone of the People's Conference was named as spokesperson.

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर स्थित महबूबा मुफ्ती के आवास पर शनिवार को एक बार फिर पीपुल्स एलायंस के सदस्यों ने मिलकर गुपकार समझौते पर बैठक की। इस बैठक में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहे। बैठक में फैसला लिया गया कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने से पहले इस्तेमाल में लाए जा रहे झंडे का इस्तेमाल सभी प्रमुख क्षेत्रीय दलों द्वारा बनाए गए गठबंधन द्वारा किया जाएगा. इस गठबंधन का नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला करेंगे और प्रतिद्वंद्वी महबूबा मुफ्ती उनकी डिप्टी होंगी. वामपंथी नेता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी गठबंधन के संयोजक हैं, जबकि पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद लोन को प्रवक्ता बनाया गया है.

#GupkarMeeting #MehboobaMufti #FarooqAbdullah #OneindiaHindi

Recommended