आगामी त्योहारों के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन कराये जाने हेतु निर्देश जारी

  • 4 years ago
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री दिनेश कुमार पी0 महोदय की अध्यक्षता में जनपद झांसी के जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारीगण की बैठक आगामी त्योहारों यथा- नवरात्रि, दुर्गा पूजा, वाल्मीकि जयंती, दशहरा, धनतेरस, दीपावली, बारावफात, छठ पूजा आदि के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी गाइडलाइन में निर्दिष्ट दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में आहूत की गयी। उपरोक्त्त बैठक में कोरोना वायरस से उत्पन्न कोविड-19 के दृष्टिगत सभी को फेस मास्क, आपसी दूरी(सोशल डिस्टेन्स), सेनेटाइजर आदि का प्रयोग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराना, श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति के उपरान्त आयोजित कार्यक्रमों में सभी फेस मास्क, आपसी दूरी(सोशल डिस्टेन्स), पालन, सेनेटाइजर, हैंड बॉश, थर्मल स्केनिंग आदि की व्यवस्था, आयोजकों द्वारा बन्द स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में क्षमता का 50% परंतु 200 से अधिक की भीड़ नहीं होनी चाहिए।

Recommended