अजीतमल कोतवाली क्षेत्र का अटसु में बारूद फटने से दो लोग बुरी तरह घायल हो गए

  • 4 years ago
औरैय। दीपावली के त्यौहार नजदीक आते ही लोग बारूद बनाने का काम करने लगे। वही जिस तरह से यह बारूद बनाते समय अजीतमल कोतवाली क्षेत्र का अटसु में बारूद फटने से दो लोग बुरी तरह घ्याल हो गए घ्यालों को समुदायक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अटसु आलमगीर का जहां नगीन नाम का व्यक्ति ट्यूबेल के पास खेत मे बारूद बना रहा था। तभी रास्ते से बेदप्रकाश निवासी आलम गीर पुर एवं अपसर खां केशमपुर फफूंद रास्ते से निकल रहे थे ।तभी नगीन का बारुद बनाते समय अचानक विस्फ़ोट हो गया। जिससे वेदप्रकाश एवं अपसर बुरी तरह से बारूद के फटने से घ्याल हो गए घ्यालों को ग्रामीणों की मदद से अजीतमल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। इस घटना कि जानकारी होते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई।