प्रतिबंध के बावजूद खजराना गणेश मंदिर में भक्त ला रहे हैं प्रसाद

  • 4 years ago
खजराना गणेश मंदिर में यूं तो प्रसाद फूल माला नारियल प्रसाद आदि ले जाना और चढ़ाना कोरोना काल के चलते पूर्णता प्रतिबंधित है, लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में भक्त अपनी श्रद्धा से इसके बावजूद भी फूल माला नारियल प्रसाद आदि लेकर पहुंच रहे हैं। हालांकि मंदिर प्रबंधन ने ऐसे भक्तों को स्वयं ही प्रसाद चढ़ाने की व्यवस्था की है मंदिर में किसी तरह का प्रसाद वितरण नहीं किया जा रहा है। भक्तों को पूर्णता सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाने के बाद ही दर्शन कराए जा रहे हैं। मंदिर की उप समिति के अध्यक्ष पंडित अशोक भट्ट ने बताया कि मंदिर में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित की जा रही है। भक्तों को परिसर में रुकने नहीं दिया जा रहा है। सिर्फ एक-एक कर दर्शन करने की व्यवस्था की गई है। मंदिर में अभिषेक और श्रंगार कराने वालों के लिए अलग से दर्शन कराने और रसीद कटवाने की व्यवस्था की गई है।