फिल्मी स्टाईल में पुलिस ने पिछा कर तस्करो को पकडा

  • 4 years ago
मंदसौर जिले के गांधी सागर मे अवेध डोडाचूरा भरकर जा रही कार तीन बार पलटी खाकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। भाग रहे तस्कर को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पीछा कर पकड़ लिया। कार से 54 किलो डोडाचूरा बरामद हुआ है।बुधवार को गेट नम्बर 3 पर नाकाबंदी कर आ रही बिना नम्बर की सफेद रंग की रेनॉल्ट डस्टर कार को पुलिस ने रोकना चाहा, लेकिन कार चालक नही रुका और भाग निकला पुलिस ने पीछा किया, इस दौरान कार रावतभाटा रोड़ पर टर्न पर अनियंत्रित होकर कार पलटकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसके बाद भी चालक ने पैदल ही भागने की कौशिश की, जिसे पुलिस ने पीछा करके पकडा। कार की तलाशी के दौरान उसमें तीन कट्टों में अवेध रुप से भरा 54 किलो डोडाचूरा बरामद हुआ। पुलिस की अनुसार जब्तशुदा डोडाचूरा जिसकी कीमती 81 हजार एवं कार की कीमत 4 लाख रुपए आंकी गई है। 

Recommended