गरोठ जिले के शामगढ़ तहसील के जमुनिया गांव में रविवार को सुबह राष्ट्रीय स्वयं संघ का संचलन निकला जिसमें घोष के साथ सैकड़ों स्वयंसेवको ने मिलाई ताल संचलन गांव के विभिन्न मार्गो से निकला जिसमें नगर में जगह-जगह समाज जनों द्वारा स्वागत किया गया कार्यक्रम के आरंभ में मंच पर जिला संघचालक माननीय प्रताप सिंह जी व शारीरिक प्रमुख कमल राठौर उपस्थित थे उद्बोधन देते हुए कमल राठौर ने कहा "कि आज हमें शिवाजी महाराणा प्रताप एवं बंदा बैरागी बनने की आवश्यकता है",दिलीप सिसोदिया व तहसील सह शाररिक प्रमुख तहसील प्रचारक रामकृष्ण राजपूत मंचासिन थे।
Be the first to comment