Atal Tunnel: 10 साल की कठिन मेहनत और कई श्रमिकों ने गंवाई जान, अब पूरा हुआ सपना | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Atal Tunnel Rohtang, built with about 3200 crores, is very important from the strategic point of view of the country. For the border areas bordering China and Pakistan, the army will arrive in a few hours from Manali. Although the BRO has won accolades in the country and the world for the construction of modern level tunnel, more than 80 people engaged in tunnel construction have also lost their lives over a period of ten years.

करीब 3200 करोड़ से बनकर तैयार हुई अटल टनल रोहतांग देश के लिए सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। चीन और पाकिस्तान से लगने वाले सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए मनाली से कुछ ही घंटों में सेना पहुंच जाएगी। आधुनिक स्तर की टनल के निर्माण में भले ही बीआरओ ने देश-दुनिया में वाहवाही लूटी है, लेकिन दस साल की अवधि में टनल निर्माण में लगे 80 से अधिक लोगों की जान भी गई है।

#AtalTunnel #Rohtang #PMModi

Recommended