उन्नाव की जनता ने कोविड-19 काल में रच दिया इतिहास

  • 4 years ago
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्नाव की जनता ने कोविड-19 काल में इतिहास रच दिया। बोले कोरेंटिन सेंटर में रहते हुए श्रमिकों ने ऐसा कार्य कर दिखाया। जिसकी चर्चा प्रधानमंत्री ने मन की बात में की। देश उनका ऋणी रहेगा। इस मौके पर उन्होंने बांगरमऊ संडीला मार्ग का नाम सातन पासी करने की घोषणा की। इसके साथ ही रसूलपुर रूरी स्थित राजकीय महाविद्यालय का नामकरण पूर्व सांसद विशंभर दयाल त्रिपाठी के नाम पर किया है।