बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मैनेजर रहीं दिशा सालियान (Disha Salian) के केस में बड़ा खुलासा हुआ है. दिशा मामले के सबसे बड़े चश्मदीद ने न्यूज नेशन (News Nation) को बताया कि पार्टी वाली रात दिशा सालियान के साथ कुल 4 लोगों ने रेप किया था. वहीं नेता शिवसेना नेता विक्रम सिंह का कहना कि चश्मदीद साफ झूट बोल रहा है. तो वहीं साइना हेन्सी ने दिशा के लिए इंसाफ की आवाज उठाई है. #ExposeDishaSalianCase #DishaSalian #ExposeDishaSalianCase
Be the first to comment