रायबरेली: जब वसूली करने वाले दरोगा को विधायक की बहन ने लगाई फटकार

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में चालान के नाम पर वसूली कर रहे दरोगा को विधायक अदिति सिंह की बहन जमकर फटकार लगाई। विधायक की बहन ने पूरे मामले से विधायक को भी अवगत कराया। जिस पर विधायक ने एसपी को जानकारी देकर कार्यवाही की मांग किया। एसपी के निर्देश पर सीओ को प्रकरण की जांच दी गई है। मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र का है। यहां तैनात दारोगा पंकज सोनकर अपनी विवादित कार्यशैली को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। आरोप है कि राही हल्के में रहकर जहां दरोगा ने जमकर भूमाफियाओं से सांठ-गांठ करके गरीबों, मजदूरों का जीना दूभर कर रखा था। इस कारण पूर्व थानेदार राकेश सिंह और दरोगा पंकज सोनकर में कभी पटती नही थी। वही अब दरोगा पंकज सोनकर द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के रास्ते में वाहन चेकिंग लगाकर ग्रामीण मजदूरों, गरीबों और किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा था। जिसको लेकर उधर से निकल रही सदर विधायक अदिति सिंह की बहन देवांशी सिंह जब वहां पहुंची तो ग्रामीणों ने उन्हें आप बीती सुनाई। ग्रामीणों का दर्द जानकर विधायक की बहन ने जमकर दरोगा को फटकारा।