कोविड जांच कैम्प पर बच्चों की भीड़ देख भड़की डीएम, लगाई फटकार

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में शुक्रवार को डीएम सी. इंदुमती का पारा सातवें स्थान पर पहुंच गया। दरअस्ल शहर में कोविड-19 टेस्टिंग चल रही थी, डीएम जांच पर निकलीं हुई थी तो कैंप पर बच्चों की भीड़ देखकर वह भड़क गई। उन्होंने ड्यूटी कर रहे कर्मियों से कहा नेतागीरी मत करो। हाल के समय में जिले के अंदर कोरोना पाजिटिव केस का आकड़ा 900 के पार पहुंच चुका है, इसमें एक्टिव केस 350 के ऊपर हैं। शहर में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ा है? इसके मद्देनजर डीएम सी. इंदुमती ने शुक्रवार से शहर में कैंप लगवाकर टेस्टिंग के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में आज जब कैंप की हकीकत जानने डीएम निरीक्षण पर निकलीं तो वो शहर के राहुल सिनेमा घर में लगे कैंप पर पहुंची। यहां बड़ी संख्या में बच्चों की लगी भीड़ देखकर जिनका टेस्ट नहीं हो रहा। इस पर डीएम ने संचालक जमकर फटकार लगाई। उन्होंने दोपहर 2 बजे तक शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर रिपोर्ट देने का अल्टीमेटम दिया। कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने के दृष्टिगत हॉटस्पॉट जोन घोषित नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर में डोर-टू-डोर जांच कर रही स्वास्थ्य टीम के सहयोग के लिए राजस्व विभाग के 14 लेखपाल-संग्रह अमीन तथा निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। डीएम ने इन्हें निर्देश दिए हैं कि जांच टीम स्वयं कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करेगी। जिन मकानों की जांच संपन्न हो जाएगी उस मकान के अग्रभाग पर जांच होने की पेंटिंग की जाएगी। जांच से मना करने वाले लोगों को समझाया जाएगा तथा आवश्यकतानुसार पुलिस बल का भी सहयोग लिया जाएगा।