समाजवादी पार्टी का पूरे प्रदेश में हल्लाबोल, कई जगह झड़प के बाद लाठीचार्ज

  • 4 years ago
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर पार्टी के चारों यूथ विंग के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में ज्ञापन कार्यक्रम चलाया। इस दौरान डीएम के माध्यम से 6 सूत्री मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन दिया। इस दौरान कई जगह से सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच टकराव भी देखने को मिला। जिसके बाद कई जगह सपा कार्यकर्ता धरने पर भी बैठ गए। कई जगह पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने बेहाल किसान, महंगी शिक्षा, बेरोजगारी, निजीकरण, भ्रष्टाचार और नष्ट रोजगार, आरक्षण पर वार और यूपी में बीएड प्रवेश परीक्षा में दलित छात्रों के निशुल्क प्रवेश पर रोक मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने के बाद घंटों धरना दिया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धरने से उठाया। वहीं समाजवादी पार्टी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार के विरोध में लालबाग पर जोरदार प्रदर्शन किया।

Recommended