Skip to playerSkip to main content
  • 6 years ago
जसवंतनगर में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रमुख शिवपाल सिंह यादव क्षेत्रीय विधायक ने किसानों खासकर आलू उत्पादकों की हालत पर चिंता जताई है। उन्होंने छिमारा रोड पर स्थित दाऊ जी कोल्ड स्टोर का शुभारंभ करते रोष के साथ कहा कि सरकार के उपेक्षापूर्ण व्यवहार से किसानों की हालत साल दर साल खराब हो रही  है। आलू किसानों का आलू फसल पर मिट्टी मोल बिक रहा है, इस वजह से इटावा, सिरसागंज, फर्रुखाबाद जैसे बड़े आलू उत्पादक क्षेत्रों में आलू का रकबा अब निरन्तर घट रहा है। बीजेपी सरकार पूंजीपतियों और उद्योगपतियों के हाथों का खिलौना बन गयी है। किसान बर्बाद हुआ है। वहीं दो लाख आलू पैकिट क्षमता के दाऊ जी कोल्ड स्टोर के शुभारंभ पर उन्होंने इसके मालिक रामनरेश यादव पप्पू को शुभकामनाएं दीं और सलाह दी कि आलू किसानों की हर सम्भव मदद करना और उन्हें लाभकारी मूल्य भंडारण पर दिलवाने की  अपनी तरफ से पूरी कोशिश करना। इस मौके पर आयोजित हवन में प्रसपा प्रमुख ने आहुतियां भी  दीं।     

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended