IPL 2020: Suresh Raina Preparing for return,Posts another workout photo | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Suresh Raina Preparing for return,Posts another workout Video. Suresh Raina recently claimed in a recent Interview, that there still is a possibility for his comeback into the side for the IPL 2020, although CSK's first game is against Mumbai Indians on September 19. The veteran batsman has also resumed his training after returning to India and is looking fitter than ever.

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के शुरु होने से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज और उपकप्तान सुरेश रैना ने अचानक टूर्नामेंट से नाम वापस लेकर सभी को चौंका दिया था, शुरुआत में किसी को समझ नहीं आया की उन्होने ऐसा क्यों किया, उनकी वापसी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई गई, हालांकि बाद में रैना ने खुद बताया की वह निजी कारणों की वजह से भारत लौटे है, टीम के साथ उनका कोई मतभेद नहीं है, अब उन्होने खुद ऐसा संकेत दिए है की वह दोबारा से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में वापसी कर सकते हैं। रैना इस ट्रेनिंग का एक तस्वीर शेयर कर इस बात पर और बल दिया है की वो वापसी के लिए बेताब है।

#IPL2020 #CSK #SureshRaina