शिवसेना नेता शैलेश पांडे ने कहा कि हिन्दू हृदय सम्राट बाला साहेब के साथ शिवसेना पहले भी लोगों के दिलों में राज कर रही थी आज भी कर रही है. जब भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने हमसे किया वादा तोड़ दिया तब हमने ये कदम उठाया. चोरी से देवेंद्र फडणवीस के साथ सुबह के अंधेरे में जाकर एनसीपी से मिलकर शपथ ले लेते हैं तो ये क्या था. #संजय_राउत_माफी_मांगो #KanganaVsShivsena #DeshKiBahas
Be the first to comment