आवारा पशुओं का कहर रोकने का नहीं ले रहा नाम

  • 4 years ago
दिल्ली से बिहार के दरभंगा जा रही डबल डेकर वातानुकूलित बस अचानक बीच रास्ते एक सांड से टकराकर पलट गई। घटना के वक़्त बस में सो रहे करीब आधा दर्जन यात्री घायल हुए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को भेजा जिला अस्पताल। बस में कुल 14 यात्रियों के सवार होने की जानकारी मिली। रामसनेहीघाट इलाके के लखनऊ अयोध्या हाईवे पर बैसनपुरवा गांव के निकट की घटना हैं।