फैक्ट्री में सुरक्षाकर्मी की संदिग्ध हालात में मौत

  • 4 years ago
फैक्ट्री में सुरक्षाकर्मी की संदिग्ध हालात में मौत

- मुंह-नाक से खून व तरल पदार्थ निकलने से हत्या का अंदेशा

जोधपुर.
बासनी थानान्तर्गत तनावड़ा फांटा स्थित स्टील की एक फैक्ट्री में मंगलवार रात एक सुरक्षा गार्ड का संदिग्ध हालात में शव मिला। मुंह व नाक से खून और तरल पदार्थ निकलने से हत्या का अंदेशा जताया जा रहा है।

थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि बालेसर क्षेत्र में बस्तवा गांव निवासी शंभुसिंह (३८) पुत्र लालसिंह तनावड़ा फांटा के पास स्थित मित्तल स्टेनलेस स्टील नामक फैक्ट्री में दो साल से गार्ड था। पिछले डेढ़ माह से फैक्ट्री में उत्पादन बंद है। फिर भी वह फैक्ट्री की चौकीदारी कर रहा था। उसने सुबह फैक्ट्री मालिक की एक अन्य फैक्ट्री में काम करने वाले अपने भाई को फोन लगाया, लेकिन बात नहीं हो पाई। कुछ देर बाद भाई ने दुबारा फोन किया, लेकिन शंभुसिंह ने फोन नहीं उठाया। कई बार कॉल करने के बावजूद फोन नो-रिप्लाई आया। फैक्ट्री मालिक ने भी उसे कॉल लगाए। बात न होने पर देर शाम फैक्ट्री मालिक व भाई तनावड़ा फांटा स्थित फैक्ट्री पहुंचे तो दरवाजे के अंदर शंभुसिंह का संदिग्ध हालात में शव मिला।
सहायक पुलिस आयुक्त (पश्चिम) नूर मोहम्मद व थानाधिकारी दिलीप खदाव मौके पर पहुंचे। मृतक के नाक व मुंह से खून और तरल पदार्थ निकल रहा था। हाथ की चमड़ी उधड़ी हुई थी। शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला। मामला संदेहास्पद होने से देर रात एफएसएल भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। देर रात जांच के बाद शव एम्स मोर्चरी में रखवाया गया।