ईट भट्टे के एकाउंटेट से एक लाख की लूट, चाकू से गोदा, फिर तेजाब डाला

  • 4 years ago
चित्रकूट। ईट भट्टे के एकाउंटेट कर्मचारी से एक लाख की हुई लूट, लूट कर रहे बदमाशो ने कर्मचारी को चाकुओं से गोद कर डाला तेजाब। शोर मचाने पर राहगीरों के आने पर बदमाश हुए फरार। गंभीर हालत में कर्मचारी को प्रयागराज के लिए किया गया रेफर। प्रयागराज से ही बंधक बना कर्मचारी को चित्रकूट लाये थे बदमाश, बरगढ़ थाना क्षेत्र के छतैनी गांव के पास कर्मचारी को फेंककर भागे बदमाश। बदमाशो की तलाश में SP ने कई टीमो को भेजा।