चचेरी बहनों नें चाकू से गोदकर भाई की किया हत्या

  • 4 years ago
बस्ती। बस्ती जिले में दो चचेरी बहनों ने भाई को चाकू से गोद डाला। बात सिर्फ इतनी सी थी कि भाई का मासूम बेटा खेलते हुए उनके दरवाजे पर आ गया था। तीनों बहनों का साथ उनके पिता ने भी दिया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। एसपी हेमराज मीणा ने भी मौका मुआयना कर फरार तीनों बेटियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया। लालगंज थाना क्षेत्र के ऊंचटोला महसो गांव के रहने वाले सगे भाई रामचरन और चनई बंटवारे के बाद अलग-अलग रहते हैं। चनई का छोटा बेटा सनोज (22) चेन्नई में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन हुआ तो वह गांव लौट आया। जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात करीब सवा दस बजे सनोज के बड़े भाई मनोज का तीन वर्षीय बेटा खेलते हुए बगल में रामचरन के दरवाजे पर पहुंच गया। नाराज रामचरन गाली देते हुए उसे भगाने लगा। बगल में मौजूद सनोज ने अपशब्द सुनकर विरोध किया। दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। आरोप है कि इसी बीच रामचरन कि तीनों बेटियां भागकर घर के अंदर गयी। हाथ में चाकू और अन्य धारदार हथियार लिए बाहर आई। पिता के साथ मिलकर सनोज के ऊपर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। खून से लथपथ सनोज जमीन पर गिर गया। शोर सुनकर मौके पर भागकर पहुंचे दिव्यांग चनई और मनोज जब तक उसे नजदीकी अस्पताल ले जाते हैं तब तक उसने दम तोड़ दिया।घटनास्थल से ही रामचरन को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मौके से हत्यारोपी उसकी तीनों बेटियां और अन्य परिजन फरार हो गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेते हुए मोर्चरी में रखवा दिया। देर रात मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर लिखी जा रही थी।

Recommended