अवैध हत्यारों को बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

  • 4 years ago
टीकमगढ़ चंदेरा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव को मिली बड़ी सफलता। जतारा एसडीओपी योगेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया काफी लंबे समय से अवैध हथियारों का कारोबार कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर जैसे ही पता चला कि यह व्यक्ति काफी लंबे समय से अवैध हथियारों को बेच रहा था चंदेरा रोड पर पठारी गांव के नजदीक तुलसी घोष के कुए के पास एक व्यक्ति सड़क पर जा रहा था जो पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। जब तलाशी लेने पर उसके पास प्लास्टिक के बैग में एक 12 बोर की बंदूक एक 315 बोर की अददी एक 12 बोर का कट्टा रखे मिला। व्यक्ति की तलाशी लेने पर जेब में दो जिंदा कारतूस मिले। जब पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्ति से पूछा तो उसने अपना नाम बबलू उर्फ गोले लाल पिता कुंदी कुशवाहा निवासी कजाना थाना बमोरी कला बताया।