कोरोना काल ने देशभर में लगभग सभी व्यवस्थाएं ठप्प करके रख दी है। इन्हीं व्यवस्थाएं में से एक है शिक्षा व्यवस्था। कोरोना काल ने देशभर में शिक्षा व्यवस्था को भी प्रभावित कर दिया है। वहीं अब बच्चों को डिजिटल क्लास के माध्यम से पढाया जा रहा है। नतीजतन सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को डिजिटल क्लास मुहैया कराई जा रही है
#ONLINECLASS #STUDENTS #STUDY
Comments