YouCut_20200901_192723905

  • 4 years ago
नाथद्वारा. शहर के लिए पेयजल की मुख्य लाइफलाइन नन्दसमंद बांध के छलकने के बाद मंगलवार को बांध पर 6 इंच की चादर चलने लगी। उधर बांध के छलकने के बाद 24 घंटे में भी बनास नदी में पानी नहीं गया और प्रशासन द्वारा खारी व भराई नहर को खोल दिया गया। जानकारी के अनुसार सोमवार रात ठीक दस बजे बांध के छलकने के बाद बांध पर मंगलवार को छह इंच की चादर चलने लगी, जिसे देखने कई लोग मौके पर पहुंचे। वहां का नजारा मनमोहक था। लोग अपने मोबाइल से फोटो लेने में लगे रहे।