इसके साथ ही यह भी चर्चा है कि इस बार एक सदन सुबह, दूसरा शाम को चलेगा। आमतौर पर दोनों सदनों में एक साथ काम होता है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को देखथे हुए एक सदन सुबह और दूसरा शाम को चलेगा। गौरतलब है कि संसद के अंतिम बजट सत्र को कोरोना की वजह से बीच में ही रोकना पड़ा था। दोनों सदनों को 23 मार्च को स्थगित कर दिया गया था। नियम के मुताबिक, पिछले सत्र से छह महीने के अंदर संसद सत्र बुलाना जरूरी होता है। इसी के मद्देनजर संसद के दोनों सदनों में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। लिहाजा, मानसून सत्र 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलने की उम्मीद है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस संबंध में कहा है कि हम सांसदों से अपील करेंगे कि वे मानसून सत्र की शुरुआत से 72 घंटे पहले अपना कोरोना टेस्ट जरूर कराएं। ओम बिरला ने कहा कि सांसदों के अलावा मंत्रालयों के अधिकारी, मीडिया के प्रतिनिधि और लोकसभा-राज्यसभा के स्टाफ समेत संसद परिसर में आने वाले हर व्यक्ति की कोरोना की जांच कराई जाएगी।
Be the first to comment