अंबेडकर नगर: उपेक्षा का शिकार हो गई शहतूगंज की सड़क

  • 4 years ago
अंबेडकर नगर जनपद मुख्यालय से सुल्तानपुर जाने वाले मार्ग से शहतूगंज बाजार को जाने वाला मार्ग घनघोर उपेक्षा का शिकार है। शहतूगंज बाजार में सड़क की स्थिति और भी दयनीय है। पांच किमी लम्बा ये मार्ग जिला मुख्यालय को जाने वाले मार्ग में जाकर मिला है मार्ग से दिनभर सैकड़ों लोग अपने-अपने दोपहिया वाहन लेकर यात्रा करते हैं। सड़क की मरम्मत न होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मार्ग की हालत इन दिनों खस्ता बनी हुई है। सड़क के बीचोबीच बने गहरे गड्ढे व उखड़ी रोड़ी मार्ग की हालत बयां कर रही है। वैसे ये सड़क एक दशक से उपेक्षा का शिकार बनी रही। निर्माण के बाद से लेकर आज तक इस मार्ग की सुध किसी ने नहीं ली। पूरे मार्ग पर एक-एक फिट गहरे गड्ढे हो चुके हैं। इनमें हर दिन पानी भरा होने के कारण पैदल चलने वालों को परेशानी होती है। मार्ग पर सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले लोगों का निकलना होता है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर गहरे गड्ढे और उखड़ी बजरी से निकलना मुश्किल होता है। इस खतरे भरे रास्ते पर सफर करना हम लोगों की मजबूरी बन गई। यही नहीं शहतूगंज बाजार में गंदगी का अंबार भी लगा हुआ है। बाजार वासियों का कहना है सफाई कर्मी कभी भी दिखाई नहीं पड़ता।