India-China Tension: China के बदले सुर, Galwan Clash पर Chinese Ambassador का बयान | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Chinese Ambassador to India, Sun Weidong termed the Galwan clash, which claimed lives of 20 Indian soldiers, as 'unfortunate incident' saying it is "brief moment from the perspective of history.""Not long ago, an unfortunate incident happened in the border areas that neither China nor India would like to see. Now we are working to handle it properly. It is a brief moment from the perspective of history," the Chinese Ambassador said while speaking at China-India youth webinar.

लद्दाख के गलवान घाटी में हुई भारत-चीन सेना की भिड़ंत के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते काफी बिगड़ गए हैं. भारत और चीन दोनों ही अपनी-अपनी सीमाओं पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. दोनों देशों के बीच बने हुए तनाव के माहौल को देखते हुए चीन के राजदूत सुन वेईदोंग ने कहा कि भारत और चीन को एक-दूसरे का सम्मान और समर्थन करना चाहिए. देशों के बीच का संबंध, लोगों के बीच के रिश्ते की तरह और एक-दूसरे के साथ परस्पर सम्मान पर आधारित होना चाहिए.

#IndiaChinaTension #GalwanValley #Oneindia Hindi