बरसाना। राधाष्टमी मेला शुरू होने से पहले ही कलह, राधाष्टमी उत्सव को लेकर पुलिस के व्यवहार से नन्दगाँव बरसाना के सेवायतों गोस्वामीजनो में रोष। पुलिस ने बधाई समाज गायन करने वाले गोस्वामी जनों को मुख्य दरवाजे से भगाया। समाजी लोग आक्रोशित होकर मन्दिर से बाहर समाज करने बैठे। सभी समाजीगण सोशल डिस्टेनसिंग में मन्दिर से बाहर कर रहे है बधाई गायन, पुलिस की हठ से टूटी सैकड़ो वर्षों पुरानी परंपरा। मन्दिर रिसीवर ने स्वीकारी परम्परा टूटने की बात, कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नही मौजूद।
Be the first to comment