कई दिनों से लगातार जारी बारिश ने उत्तराखंड के पहाड़ों में कहर बरपा रखा है. ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर कल हुए अचानक लैंडस्लाइड ने कई घंटों तक रास्ता को अवरुद्ध रखा. आल वेदर रोड पर काम चल रहा था की अचानक हुए भूस्खलन ने काम करने वाले सभी लोगों का जान खतरे में दाल दी थी. गनीमत है किसी भी तरह की हताहत होने की खबर नहीं है. #LandslideatBadrinathRoad #UttarakhandFlood #AllWeatherRoad
Be the first to comment