Rishi Panchami 2020: ऋषि पंचमी व्रत कथा | Rishi Panchami Vrat Katha | ऋषि पंचमी 2020 कब है | Boldsky

  • 4 years ago
Panchami Tithi of Shukla Paksha of Bhadrapada month is called Rishi Panchami. A fast is observed on this day. Hartalika is the second day of Teej and the next day of Ganesh Chaturthi is Rishi Panchami. This year Rishi Panchami will be celebrated on 23 August, Sunday. It is believed that whoever worships sages and sages on this day remembers them. He is freed from all sins.

भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ऋषि पंचमी कहा जाता है। इस दिन व्रत किया जाता है। हरतालिका तीज से दूसरे दिन और गणेश चतुर्थी के अगले दिन ऋषि पंचमी होती है। इस साल ऋषि पंचमी 23 अगस्त, रविवार को मनाई जाएगी। मान्यता है कि जो कोई भी व्यक्ति इस दिन ऋषि-मुनियों का स्मरण कर उनका पूजन करता है। वह सभी पापों से मुक्त हो जाता है।

#RishiPanchami2020 #VratKatha

Recommended