Skip to playerSkip to main content
  • 5 years ago
अमेठी जामो थाना क्षेत्र के सूरतगढ़ में हुई हत्या का पुलिस खुलासा करते हुए हत्या में शामिल अभियुक्त दिनेश प्रताप व सानू उर्फ शशांक सिंह दोनों अभियुक्त को जामो के भीखीपुर नहर पुलिया के पास से 9:30 बजे रात्रि में गिरफ्तार कर लिया अभियुक्त कहीं भागने का प्रयास कर रहे थे जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार अभियुक्तों की निसानदेही पर घटना में प्रयुक्त अल्टो कार यूपी 44 जे 9266 को बरामद किया गया । वही निजाम अहमद ने ग्राम सूरतगढ़ थाना जामो द्वारा लिखित तहरीर दी कि मेरा भाई सलमान अहमद पुत्र असगर अली उम्र 24 वर्ष दिनांक 17 तारीख के शाम 7 बजे घर से शशांक सिंह उर्फ सानू सिंह साथ गये थे उसके बाद वह घर वापस नहीं आये । देर होने पर फोन से सम्पर्क किया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ । इस सूचना पर थाना जामो में 324/20 धारा 364 मुकदमा पंजीकृत कराया गया और इसके बाद पुलिस खोज बिन में जुट गई लेकिन दिनांक 20 तारीख को मृतक का शव भोए घाट गोमती नदी थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर में बरामद हुई

वही आरोपीयो से पूछताछ से पता चला कि दिनेश सिंह व सलमान (मृतक) की पुरानी रंजिश को लेकर दुश्मनी थी, मृतक सलमान दिनेश सिंह की हत्या के प्रयास के अभियोग में जेल में था जो जेल से छूटकर आया था । दिनेश सिंह को इस बात का भय था कि सलमान जेल से छूटकर आया है तो मुझे जान से मार देगा । इसी बात को लेकर दिनेश सिंह ने अपने दोस्त सानू उर्फ शशांक सिंह के साथ मिलकर सलमान को जान से मारने की योजना बनाई । सानू उर्फ शशांक सिंह सलमान को लेकर गोरियाबाद पुल पर पहुँचा, पूर्व योजना के अनुसार वहां पर एक अल्टो कार में दिनेश सिंह, हिमांशू सिंह व विनीत पहले से ही इन्तजार कर रहे थे । योजना के तहत वहीं सलमान की गला दबाकर हत्या कर दी तथा शव को मुसाफिरखाना थानाक्षेत्र में दुवरिया घाट गोमती नदी में फेंक दिया तथा वहां से अभियुक्तगण फरार हो गये इन आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

#Amethi #AmethiPolice #Khulasa

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended