दो बार के विश्व कप विजेता टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर पिछले एक साल से उनके भविष्य को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लगा दिया. महेंद्र सिंह धोनी के इस फैसले के साथ ही क्रिकेट के एक युग का भी अंत हो गया. लेकिन इस बीच यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या धोनी को मजबूरी में संन्यास लेना पड़ा या फिर धोनी ने पहले से ही तय कर रखा था कि 15 अगस्त को चेन्नई में जाकर संन्यास लेंगे. #Msdhoniretirement #Msdhoniage #Msdhonirecords #MahendraSinghDhoni
Be the first to comment