टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से तो संन्यास का ऐलान कर सभी को एक तरह से चौंका ही दिया है. लेकिन अभी वे आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे. इस साल आईपीएल यूएई में होगा. इसका पहला मैच 19 सितंबर को होगा. इसी दिन एमएस धोनी दोबार से क्रिकेट के मैदान पर दिखाई देंगे. हालांकि वे इस दौरान पीली जर्सी में होंगे, नीली जर्सी में तो वे अब कभी भी नहीं दिखाई देंगे. लेकिन इस बीच अब उनके आईपीएल करियर को लेकर भी तमाम तरह की अपडेट सामने आ रही हैं. #Msdhoniretirement #Msdhonirecords #MahendraSinghDhoni
Be the first to comment