शाह कहीं 'पायलट' को ही 50 करोड़ न दे दें

  • 4 years ago
जयपुर. सियासी क्वारंटीन में चल रहे कांग्रेस विधायकों का बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक विधायक हवाई जहाज में बैठे बाकी विधायकों का वीडियो बना रहे हैं। इसी दौरान एक विधायक कहते हैं कि अमित शाह को पता चल गया तो कहीं हम सभी को अहमदाबाद में न उतार लें। इसके साथ ही हंसी ठिठोली शुरू हो जाती है।

इसी बीच एक विधायक कहते हैं कि 50 करोड़... हवाई जहाज के पायलट को ही न दे दें। इस दौरान बातचीत में एयरपोर्ट पर अनुमति न होने की बात भी विधायक करते हैं और किसी खतरे का भी जिक्र करते हैं। कई विधायक 'सही बात हैं' कहकर बात का समर्थन भी करते हैं।