Skip to playerSkip to main content
  • 5 years ago
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के जासापरा गांव निवासी विनोद कुमार सिंह (35) पुत्र मनोज कुमार सिंह अपने भाई अंकित के साथ सोमवार को बाइक से अखण्डनगर थाना क्षेत्र के घाटमपुर अपनी ससुराल जा रहा था। रात करीब 10 बजे लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर बरवारीपुर स्थित संत तुलसीदास महाविद्यालय के पास तेज रफ्तार टाटा सूमो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमे विनोद कुमार बुरी तरह घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस सेवा से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर ले जाया गया। आरोप है कि चिकित्सीय सुविधा न मिलने पर एंबुलेंस कर्मी पीड़ित को बिना डाक्टरों को सूचना दिये सीएचसी मोतिगरपुर छोड़ गये। थोड़ी देर बाद जानकारी मिलने पर पहुंचे डॉक्टरों ने विनोद को मृत घोषित कर दिया। मंगलवार की सुबह सीएचसी मोतिगरपुर पहुंचे परिवारीजनों ने समय से इलाज न मिलने व स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही कादीपुर कोतवाली के प्रभारी व मोतिगरपुर थाने के इंचार्ज शिव कुमार अस्पताल पहुंचकर किसी तरह मामले को शांत कराया। कादीपुर पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर मामले में केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर विनोद की मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे दो बेटी व एक बेटा छोड़ गया है। घटना के बाद से मृतक की पत्नी रीना सिंह व मां ऊषा सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है। 

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended