राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को भूमि पूजन कार्यक्रम है. भूमि पूजन से पहले अयोध्या में 3 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत सोमवार को हुई. पहले दिन गौरी-गणेश की पूजा हुई. इसी क्रम में मंगलवार यानि आज रामार्चा पूजा होगी. काशी और अयोध्या के 9 वैदिक आचार्य इस रामार्चा पूजा को संपन्न कराएंगे. इसके अलावा आज हनुमानगढ़ी में भगवान हनुमान की पताका की भी पूजा होगी. हनुमान गढ़ी मंदिर पर निशान पूजा के साथ भव्य आरती किया जाएगा. आरती पूजा के बाद रामजन्मभूमि परिसर पहुंचेगा हनुमान जी का निशान. आज से अयोध्या की सुरक्षा सख्त होगी. अयोध्या के सभी प्रवेश मार्गों को सील किया जाएगा. अयोध्या की सुरक्षा में तैनात हुए SPG, ATS, CRPF, RAF के जवान. 5 अगस्त का दिन अयोध्या नगरी के लिए बेहद खास है. उस दिन पीएम मोदी रामलला के मंदिर की आधारशिला रखेंगे. बताया जा रहा है कि भूमि पूजन का कार्यक्रम 5 अगस्त बुधवार की सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगा. #Ayodhya #Rammandir #ayodhyarammandir
Be the first to comment