सिलाई प्रशिक्षण का समापन

  • 4 years ago
शाजापुर। कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती मिशा सिंह के मार्गदर्शन में कोविड-19 के नियमो का पालन करते हुए निशुल्क 30 दिवसीय महिला टेलर सिलाई प्रशिक्षण आयोजित किये गए, जिसके २ बैच का समापन व प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय कालापीपल व आरसेटी भवन लाल घाटी शाजापुर पर एनआरएलएम जिला प्रबंधक श्री महेंद्र व्यास, श्री बलवंत शितोले, आर्सेटी डायरेक्टर श्री एम् एल वर्मा, एलडीएम् प्रतिनिधि श्री फडकिया, एफएलसी श्री शर्मा की उपस्थिति में संपन हुआ। प्रशिक्षण में ग्रामीण आजीविका मिशन स्व सहायता समूह के 63 सदस्यों द्वारा भाग लिया गया। एनआरएलएम जिला प्रबंधक श्री महेन्द्र व्यास ने बताया कि आगामी माह में शासकीय शालाओं में विद्यार्थियों को गणवेश वितरण का कार्य समूहों द्वारा किया जायेगा। प्रशिक्षण में महिला टेलर के साथ- साथ गणवेश निर्माण का कार्य भी सिखाया गया है। प्रशिक्षण से महिलाओं का आर्थिक एवं सामाजिक विकास होगा डायरेक्टर आरसेटी द्वारा संस्थान के माध्यम से चलाये जा रहे विभिन्न निशुल्क प्रशिक्षणों की जानकारी देते हुए इनसे जुड़कर स्वरोजगार करने का आग्रह किया। श्री शर्मा द्वारा बैंकिंग कार्य प्रणाली व बीमा योजनाओ की जानकारी दी। उक्त प्रशिक्षण जनपद सीईओ श्री सिद्धगोपाल वर्मा के विशेष सहयोग से आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के सफल आयोजन में एनआरएलएम ब्लाक प्रबंधक दीपक बैरागी व अन्य का पूर्ण सहयोग रहा।