मण्डल कारागार में बन्दी महिलाओं को फूलों से अगरबत्ती बनाने के प्रशिक्षण का शुभारम्भ हुआ

  • 4 years ago
अयोध्या: जिले के मण्डल कारागार मे महिला बंदियों को फूलों से अगरबत्ती बनाने के प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ। देश के बड़े वैज्ञानिक व सीएसआईआर/एनबीआरआई के डीजी-डा शेखर सी माण्डे के नेतृत्व मे फूलों से अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण ले रही महिला बन्दी।जेल प्रशासन व न्यायिक अधिकारियों की मांग पर राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान के वैज्ञानिकों के निर्देशन मे जेल मे बंदी महिलाएं बना रही फूलों से अगरबत्ती।अयोध्या के विभिन्न मंदिरों मे हजारों किलो ग्राम चढ़ाये जा रहे फूलों का जेल प्रशासन ने शुरू कराया उपयोग, समाज सेवी दीप्ती सिंह ने फीता काटकर किया कार्यक्रम की शुरुवात।सीजेएम डा सुनील कुमार सिंह व जेल अधीक्षक बृजेश कुमार ने मण्डल कारागार मे वैज्ञानिकों के पहुंचने पर जताया आभार।

Recommended