ENG vs IRE: Adil Rashid becomes first England Spinner to Bag 150 Wickets In ODIs | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
In the ongoing second ODI against Ireland in Southampton, England limited-overs specialist Adil Rashid reached a unique landmark. By snapping the wicket of Lorcan Tucker, Adil Rashid became the first spinner from the country to pick up 150 ODI wickets. He did so in his 102nd appearance.

मेजबान इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज साउथैंप्टन में खेली जा रही है। सीरीज के दूसरे मैच में लेग स्पिनर आदिल रशीद ने अपना 150वां शिकार किया। इसी के साथ वे इंग्लैंड की टीम के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए। उनसे पहले कोई भी इंग्लिश स्पिन गेंदबाज ये कमाल नहीं कर सका है। हालांकि, उनसे पहले चार गेंदबाजों ने इंग्लैंड के लिए 150 या इससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं, लेकिन वे सभी तेज गेंदबाज हैं।

#ENGvsIRE #AdilRashid #AdilRashid150Wickets

Recommended