Rajasthan Political Crisis : PM Modi से Ashok Gehlot की मांग, तमाशे को बंद करवाएं | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Every day new incidents are coming up in the political turmoil of Rajasthan. The MLAs of the Gehlot camp have been shifted from Jaipur to Jaisalmer. At the same time, the politics of charges and counter-allegations has also intensified. Chief Minister Ashok Gehlot, who arrived in Jaisalmer on Saturday, alleged that the BJP was playing a big game of horse-trading to bring down his government. He appealed to Prime Minister Narendra Modi to stop this ongoing spectacle in Rajasthan.

राजस्थान के सियासी घमासान में रोज नई घटनाएं सामने आ रही हैं। गहलोत खेमें के विधायकों को जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट किया गया है। वहीं इस दौरान आरोप- प्रत्यारोप की राजनीति भी तेज हो गई है। शनिवार को जैसलमेर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि बीजेपी उनकी सरकार को गिराने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त का बड़ा खेल खेल रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजस्थान में चल रहे इस तमाशे को बंद करवाने की अपील की.

#AshokGehlot #PMModi #oneindiahindi

Recommended