Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 7/31/2020
शाहजहाँपुर। कलान मे दुकानदारों का किसानों पर दबाव, बारिश होने की वजह से किसानों को यूरिया खाद की ज्यादा जरूरत पड़ी तो किसान खाद विक्रेताओं के मनमाने रेट परेशानी का सबब बन गए हैं। यही नहीं यूरिया लेने के लिए उनको जिंक लेने के लिए दवाब बनाया जा रहा है। वहीं जिम्मेदार दुकानदारों की मनमानी को अनदेखा कर रहे हैं। बाराकला मे एक लाइसेंस पर दो-दो दुकाने चला रहे व्यापारी, एक तो सूखे की मार से परेशान अब यूरिया खाद दुकानदारों के ओवर रेट से परेशान किसानों के लिए खाद खरीदना भी मुश्किल होता जा रहा है। किसानों से मिली जानकारी के अनुसार निजी दुकानों पर जिंक लेने पर ही यूरिया दी जा रही है या फिर सौ से डेढ़ सौ रुपये अधिक देने पड़ रहे हैं। दरअसल जब किसान इन दुकानदारों के पास यूरिया की खरीददारी करने के लिए जाते हैं तो दुकानदार किसानों से यूरिया बैग पर प्रिंट रेट 285 रुपए के स्थान पर कहीं-कहीं ग्रामीण क्षेत्रों में फुटकर दुकानदार अपनी मनमानी कर रहे हैं और किसानों को 305 व कहीं 310 रुपए वसूल रहे हैं किसानों से दुकानदार कहते हैं यूरिया तो मिल जाएगी पर भाई उसके साथ जिंक की थैली आपको खरीदनी पड़ेगी अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपको यूरिया नहीं दी जाएगी मजबूरन किसान यूरिया के साथ जिंक खरीद रहे हैं। बाराकलां व खजुरी में ज्यादातर अवैध दुकानें संचालित हैं यहां डुप्लीकेट माल ज्यादा से ज्यादा सप्लाई किया जाता है क्योंकि यहां प्रशासन की नजर नहीं पड़ती। 

Category

🗞
News

Recommended